Punjab, पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करों व गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए अबतक 66 ड्रग तस्करों की 26.32 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
सीएम भगवंत मान ने पुलिस के इस कार्रवाई का खुलासा खुद किया है। मान के कहा कि पंजाब ने गैंगस्टरों को काबू करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई गई है। इस फोर्स की अगुवाई एडीजीपी स्तर के अधिकारी करते हैं ।
इन गैंगेस्टरों पर कार्रवाई करते हुए अब तक 753 को गिरफ्तार किया जा चुका है। बड़ी मात्रा में हथियार और वाहन पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Cm Mann बोले- चुनी हुई सरकार को धमकाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं
16 मार्च 2022 में राज्य में उनकी सरकार के सत्ता में आते ही नशा तस्करों व गैंगस्टरों पर कार्रवाई शुरू हो गई थी। अब तक 23518 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 17623 एफआईआर दर्ज कीं, 1627 किलो हेरोइन पकड़ी पकड़ी है।