Friday, November 15, 2024
HomeपंजाबCm Mann बोले- चुनी हुई सरकार को धमकाने का कोई नैतिक अधिकार...

Cm Mann बोले- चुनी हुई सरकार को धमकाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं

Cm Mann, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह ऐसी धमकियों के आगे झुकने वाले नहीं हैं. राज्य और इसके लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल जानते हैं कि उन्होंने यह पत्र किसके दबाव में लिखा है, जिन्होंने उन पंजाबियों को अपमानित किया है, जिन लोगों ने भारी जनादेश के साथ अपनी सरकार चुनी थी.

हरियाणा के इन जिलों में आज होगी बारिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान के अनुसार लोगों को अपनी पसंद की सरकार चुनने का पूरा अधिकार है. लेकिन, राज्यपाल दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में गैर-भाजपा सरकारों के कामकाज में बाधाएं पैदा करने के लिए केंद्र सरकार की कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं.

मान ने कहा कि वह राज्यपाल को स्पष्ट करना चाहते हैं कि राज्यपाल ने अनुच्छेद 356 के तहत पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दी है. लेकिन, हम इससे नहीं डरते हैं. देश में अनुच्छेद 356 के दुरुपयोग से सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को हुआ है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular