रोहतक। बेटियां पैदा होना रोहतक की एक बेटी के लिए अभिशाप बन गया। शादी के बाद मायका छोड़कर ससुराल लुधियाना पहुंची ज्योति के लिए उसकी अपनी संतानें इसलिए शापित हो गईं, क्योंकि वो बेटे नहीं, बेटियां हैं। पति अमित सिर्फ इसलिए उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार करता है, क्योंकि उसकी कोख ने बेटे के बजाय बेटियों को जन्म दिया। रोज रोज की मारपीट से तंग आकर तीन मासूम बच्चियों की माँ ज्योति ने तेजाब पी लिया। उसने तड़प तड़प कर जान दे दी।
थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका अनामिका की मां उर्मिला ने बताया कि वह मूलरूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। आरोप लगाया कि अमित पिछले कुछ समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। दिमागी तौर पर इतना परेशान कर दिया था कि अनामिका ने कई बार उन्हें फोन पर बताया लेकिन समझौता कर आरोपी मान जाता था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा।
इसके बावजूद आरोपी ने इतना परेशान कर दिया कि अनामिका ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। उर्मिला ने बताया कि बेटी के साथ सोमवार को भी दामाद ने मारपीट की थी। इस बारे में बेटी ने उन्हें जानकारी दी थी। थाना-5 की एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि 29 वर्षीय मृतका अनामिका गिल उर्फ ज्योति लुधियाना की रेलवे कॉलोनी में रहती थी। उसकी शादी 2013 में लुधियाना नगर निगम में कार्यरत अमित कुमार से हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद अमित कुमार छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे परेशान करने लगा। शादी के बाद से उसकी 3 बच्चियां हुई। बच्चियों के जन्म के बाद भी आरोपी अनामिका को परेशान करता रहा। चौकी बस स्टैंड की प्रभारी अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।