करनाल। रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने डॉक्टर को 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया है। डॉक्टर ने एक व्यक्ति से मेडिकल में फ्रैक्चर दिखने के नाम पर 30 हजार मांगे थे। मामला करनाल में निसिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) का है जहां रिश्वतखोर डॉक्टर विकास गर्ग तैनात है।
ACB के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि मंगलवार सुबह टीम को सूचना मिली थी कि निसिंग में डॉ. विकास मेडिकल में फ्रैक्चर दिखाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और 28 हजार के नोटों पर पाउडर लगाकर व्यक्ति को दे दिए। व्यक्ति पैसे लेकर अंदर गया तो टीम के सदस्य भी आसपास थे। डॉक्टर के कमरे में जाकर जब व्यक्ति ने विकास गर्ग को पैसे दिए तो टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें किसी भी घायल को फ्रैक्चर नहीं आया था। लेकिन इसी डॉक्टर द्वारा दूसरे पक्ष का पैसे लेकर फर्जी मेडिकल बनाया दिया। मेडिकल के आधार पर दूसरे पक्ष के लोगों पर धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित पक्ष जब डॉक्टर के पास गया और कहा कि इतना लड़ाई झगड़ा नही हुआ जिससे फ्रैक्चर आ जाए। जिस पर डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारा भी बन जाएगा। तुम भी 30 हजार रुपए दो। जिसके बद तुम्हारा केस भी उनके बराबर हो जाएग। डॉक्टर की यह बात सुनकर पीड़ित पक्ष हैरान हर गया और 28 हजार रुपए फर्जी मेडिकल बनाने के लिए डॉक्टर तैयार हो गया।
इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि पीड़ित पक्ष आरोपी को पैसे नहीं देना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने विजिलेंस को शिकायत दी। शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।