निकिता राठी
सोनीपत। सोनीपत के गन्नौर में साई एक्सिम केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने की सूचना डायल 112 व दमकल विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी व बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है। आग इतनी भीषण है पास में मौजूद केमिकल बनाने वाली 40 नंबर कंपनी, 39 व 41 नंबर कंपनी को भी चपेट में ले लिया है। अभी किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
बताया गया है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई। आग दोपहर को लगी हैं। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने फ़ौरन घटना कि जानकारी फैक्ट्री के मालिक और पुलिस को दी। वहीं आग के विकराल रूप को देखते हुए गन्नौर के एसीपी गोरख पाल राणा बड़ी थाना प्रभारी आंसू राव गन्नौर के नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे है। सोनीपत, गन्नौर, राई, कुंडली व आसपास के जिलों से दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के चलते आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही है। अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पास में स्थित अन्य फैक्टरियाँ भी आग की चपेट में आ सकती हैं। सभी कर्मचारियों को फैक्टरी से बाहर निकाला जा रहा हैं ताकि किसी की जान को किसी प्रकार का खतरा न हो।
घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। हालांकि केमिकल के ड्रम फटने की आवाज के बाद लोगों को वहां से हटा दिया गया। ताकि उन्हें किसी प्रकार का खतरा ना हो। आसमान में काफी दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है। सब कुछ धुंआ- धुंआ हो गया हैं।