Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सासंद सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों हालिया रिलीज हुई अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। इसी बीच सनी देओल का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में सनी देओल ने राजनीतिक से दूर होने की बात कही है।
मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा कर सकता हूं : Sunny Deol
एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा कर सकता हूं। सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो भी दिल करता है मैं बेफिक्र होकर करता हूं। लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है। राजनीति में अगर मैंने कुछ कमिट किया है औऱ उसे पूरा न कर पाऊं, तो ये मेरे लिए और जनता के लिए दोनों के लिए गलत है।
अब मैं चुनाव नहीं लड़ने वाला हूं
सनी देओल ने कहा कि लोकसभा में मात्र उनकी उपस्थिति 19 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि मैं संसद जब भी जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले कितने बड़े-बड़े लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के दिग्गज नेता बैठे हैं। लेकिन ये लोग कैसा व्यवहार एक दूसरे के साथ कर रहे हैं, जबकि हम दूसरों को सलीके से रहने की सलाह देते हैं। इन्हीं सब चीजों को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि मुझसे ये सब नहीं होगा। यहां आने से अच्छा मैं कहीं और जाऊं। वैसे भी अब मैं चुनाव नहीं लड़ने वाला हूं।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर राशिनुसार बहनें करें ये उपाय, भाई का हर दुख दर्द हो जायेगा दूर
ससंदीय क्षेत्र में सनी देओल का हुआ विरोध
बता दें कि सनी देओल ने चुनाव प्रचार के दौरान गुरुदासपुर की जनता से किए वादों को ना तो पूरा किया और ना ही वो जीत के बाद वो वापस गुरुदासपुर पलटकर आए। इसको लेकर वहां की जनता में सनी देओल के प्रति नाराजगी है।