Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के स्कूलों में 1,935 नए पदों को मिली मंजूरी

हरियाणा के स्कूलों में 1,935 नए पदों को मिली मंजूरी

हरियाणा के स्कूलों में नए शिक्षकों में नए शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी के बाद, वित्त विभाग ने शुक्रवार को इन स्कूलों में नए पदों की स्थापना और प्रमोशन की अनुमति दी है। बीते ही दिनों में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 113 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड किया था।

स्कूल अपग्रेड करने को लेकर हरियाणा सरकार के द्वारा पहले ही नोटिफिकेशन जारी जारी किया जा चुका है। अभी तक अपग्रेड स्कूलों में स्टाफ की भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया था।  लेकिन अब सरकार ने राजकीय उच्च विद्यालयों में तैनात 113 हेडमास्टरों के पदों को प्रंसिपल के रूप में अपग्रेड करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अतिरिक्त 1935 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है।

इसके अंतर्गत PGT अंग्रेजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इक्नोमिक्स, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, कॉमर्स, गणित, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर साइंस, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू भाषा के 1582 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा लैब अटेंडेंट के 339 और चपरासी के 14 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।

वित्त विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को भेजे गए मंजूरी पत्र में कहा गया है कि नए पदों का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा नवीनतम संशोधित वेतनमानों के अनुसार होगा। पदों पर होने वाला खर्च विभाग के लिए 2023-24 में मंजूर किए गए बजट में किया जायेगा।

 

ये भी पढ़ें- नागपंचमी पर करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी शिव की कृपा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular