Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के इन जिलों में आज होगी बारिश

हरियाणा के इन जिलों में आज होगी बारिश

Haryana weather: इस महीने हरियाणा में बहुत कम बारिश हुई है जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बादल गर्जन के साथ-साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश (Haryana weather)

मौसम विभाग की ओर से  रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी। मौसम विभाग की ओर से लोगों को साफ हिदायत दी गई है कि जब लोगों को जरुरी काम हो तभी घर से निकलें वरना घर में ही रहें।

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

गोहाना, गनौर, सोनीपत, खरखौदा, रोहतक, सांपला, बेरीखास, बहादुरगढ़ और मेहम को लेकर विभाग ने वॉर्निंग जारी की है। इसके अलावा चरखी दादरी, भिवानी, मातनहेल, झज्जर, फरीदाबाद, समालखा में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं।

19 अगस्त यानि की आज से 22 अगस्त तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र बनने से 19 अगस्त से हवाओं में बदलाव होने के आसार बने हैं। पश्चिम से पूर्व की और हवा चलने से 22 अगस्त तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18 अगस्त तक 351.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्य बारिश से 18 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- CBSE परीक्षा फार्म भरने में एक गलती पड़ेगी भारी, नहीं बैठ पायेंगे परीक्षा में

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular