Punjab Flood, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण पंजाब में सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। फिरोजपुर जिले लगभग पचास गांव बाढ़ की चपेट में है।
राहत और बचाव के लिए सेना और एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल रखा है। कई गांवों से पशुओं के बहने की सूचना है। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना बुलाई गई है।
हुसैनीवाला की तरफ 15 गांवों व बीएसएफ की सुविधा के लिए बने पुल को पानी ने नुकसान पहुंचाया है। नदी का पानी दुलचीके बांध तक पहुंच चुका है। बांध को नुकसान पहुंचता है तो पूरा फिरोजपुर पानी में डूब जाएगा। हरिके हेड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Moosewala murder को लेकर बड़ा खुलासा, यहां से मिली हथियार चलाने की ट्रेनिंग
मल्लांवाला के गांव आले वाला में दो नौजवान और बस्ती किशनपुरा में एक व्यक्ति पानी में बह गए। इनमें दो को बचा लिया गया है लेकिन तीसरे का अभी तक सुराग नहीं मिला है।