Hariyali Teej: 19 अगस्त यानि की कल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति व परिवार के सदस्यों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती है। हरियाली तीज पर व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यदि सुहागिन महिलाओं के पति पर ऊपर शनि की साढ़ेसाती या फिर शनि संबंधी कोई दोष है तो पर्व पर कुछ उपाय करने पर शनि संबंधी दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर करें ये उपाय
नारियल से उतारे पति की आरती – यदि आपके पति अक्सर किसी मानसिक परेशानियों से ग्रसित है या फिर शनिदोष से पीड़ित हैं तो हरियाली तीज के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उसे अपने पति के ऊपर से 21 बार उतार करे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को लगातार 5 शनिवार के दिन करें। इससे पति के जीवन में आने वाली सभी तरह की बाधाएं फौरन ही दूर हो जाएंगी।
काली गाय की सेवा – इस साल हरियाली तीज का पर्व शनिवार को मनाया जायेगा। ऐसे में शनिदेव के प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हरियाली तीज का दिन बहुत ही शुभ साबित होगा। जिन सुहागिन महिलाओं के पति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है तो इस दिन वे सुबह जल्दी स्नान करने के बाद काली गाय और काले कुत्ते को तेल लगी रोटी और गुड़ खिलायें। ऐसा करने से पति के ऊपर शनिदोष खत्म हो जायेगा।
काले तिल का दान – वैवाहिक जीवन को सुखी रखने के लिए हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को उड़द की दाल, काला तिल और काले रंग के कपड़े का दान अवश्य करना चाहिए।
शिवलिंग पर काला तिल चढ़ायें – हरियाली तीज के पर्व पर सुहागिन महिलाएं विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करते हैं। हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस पर्व के मौके पर विवाहित महिलाएं अगर सुबह गंगाजल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें तो उनके पति को शनि संबंधी दोषों से मुक्ति मिलती है।
ये भी पढ़ें- इस साल कब मनाई जायेगी हरतालिका तीज, जानिए तिथि शुभ मुहूर्त और पूजा विधि