चंडीगढ़। एशियन गेम्स में भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं ले सकेंगी क्योंकि वे रविवार को चोट का शिकार हो गईं। विनेश ने बताया कि 13 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान उनको चोट लगी थी। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने को कहा है। चोट के कारण विनेश विश्व चैंपियनशिप में भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगी, जिसके लिए ट्रायल 25-26 अगस्त को पटियाला में होने हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है, जिसके चलते उनकी जगह पर दूसरे पहलवान को भेजा जाएगा।
विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी। भारत के लिए अपना एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक बरकरार रखना मेरा सपना था जो मैंने 2018 में जकार्ता में जीता था। लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट ने अब मेरी भागीदारी को खारिज कर दिया है। मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे मेरा समर्थन जारी रखें ताकि मैं जल्द ही मैट पर मजबूत वापसी कर सकूं और 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं। आपका समर्थन मुझे बहुत ताकत देता है।’
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 15, 2023
विनेश के बाहर होने के बाद रोहतक की कुश्ती खिलाडी अंतिम पंघाल के चीन जाने का रास्ता साफ हो गया है। एशियन गेम्स के ट्रायल में 53 किलोग्राम महिला वर्ग में उन्होंने जीत हासिल की थी,लेकिन विनेश को सीधे प्रवेश मिलने के कारण स्टैंडबाई पर थीं। विनेश फोगाट न केवल एशियाई गेम्स में मौजूदा चैंपियन हैं, बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता और वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भी हैं। 19 साल की अंतिम पंघाल की बात करें तो वह भारत की पहली अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन हैं। उन्होंने एशियन गेम्स के ट्रायल में दमदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि विनेश फोगाट को बजरंग पूनिया के साथ बिना ट्रायल के ही एशियाई खेलों के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था। उनके सिलेक्शन पर काफी विवाद भी हुआ। कई पहलवान इसके खिलाफ कोर्ट भी गए थे। लेकिन कोर्ट ने उनके सिलेक्शन पर रोक नहीं लगाई। वहीं, अब विनेश ने घुटने में चोट के कारण खुद को टूर्नामेंट से अलग कर लिया है।