हरियाणा सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा दिया गया है। हर साल की तरह इस साल भी राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा की जाएगी, जिससे बहने अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। हरियाणा परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बता दें कि यह प्रस्ताव बीते कई सालों से अमल में लाया जा रहा है।
29 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक सुविधा उपलब्ध
महिलायें अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। मुफ्त बस यात्रा सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मध्यरात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा सामान्य और स्टैंडर्ड बसों में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के मशहूर MLA गोपाल कांडा के घर ED की रेड
मूल चंद शर्मा ने बताया कि बहनों के लिए ये मुफ्त बस सेवा साधारण और स्टैंडर्ड में दी जाएगी। रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। महिलाओं को किसी तरह की बसों में परेशानी न हो इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। अधिक भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त बसें दौड़ाई जायेंगी।