हरियाणा के मशहूर MLA गोपाल कांडा के खिलाफ एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड हुई है। उनके घर और ऑफिस में टीम के ईडी के द्वारा छापेमारी की गई। आज सुबह 6 बजे ED की टीमें उनके गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइंस कंपनी MDLR ऑफिस पहुंची। इस छापेमारी से संबंधित विशेष जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
आपको बता दें कि गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया हैं। वे सिरसा से विधायक रह चुके हैं। हरियाणा की बीजेपी और जजपा की गठबंधन सरकार को वे बाहर से समर्थन दे रहे हैं। उनके भाई गोविंद कांडा बीजेपी में हैं। कुछ दिन पहले ही गोपाल कांडा बहुचर्चित गीतिका एयरहोस्टेस सुसाइड केस से बरी हुए थे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 15 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून
एयरलाइंस कंपनी में एयरहोस्टेस रही गीतिका ने दिल्ली के अशोक विहार में सुसाइड कर लिया। उस वक्त हरियाणा के अतिरिक्त केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त यह विवाद इतना उछला कि कांडा को हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद कांडा को 18 महीने तिहाड़ जेल में काटने पड़े। हालांकि 15 दिन पहले कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
बीते दिनों ही गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से जाकर दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्रीपद मिल सकता है। गोपाल कांडा खुद भी इसके इच्छुक बताए जा रहे हैं लेकिन अब अचानक केंद्रीय एजेंसी ED की रेड पड़ गई। फिलहाल कांडा या ईडी की ओर से इस रेड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
गोपाल कांडा करोड़ों रुपए के मालिक हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक कांडा के पास करीब 70 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। सिरसा में ढ़ाई एकड़ जमीन में उन्होंने अपना महल जैसा घर बनवाया हुआ है।
गोवा में गोपाल कांडा का बिग डैडी नाम से कैसीनो चलता है। उन्हें गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है। गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस शिप में उनका कैसीनो रियो चलता था। यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था।