चंडीगढ़। हरियाणा में CET परिक्षाओ के अभ्यर्थीयों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत देने वाला फैसला दिया है। आप को बता दें आज से शुरू होने वाली CET की परीक्षा पर कल रोक लगाने वाली खबर से सभी परेशान हो गए थे। लेकिन अब हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है। डबल बेंच ने CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पर लगी रोक हटा दी है। उन्होंने कहा कल 6 अगस्त को होने वाली CET की परीक्षा आयोजित की जाएगी और 5 अगस्त को स्थगित हुई परीक्षा को भी जल्द आयोजित कराया जाएगा।
शनिवार सुबह CET के मेंस एग्जाम (कैटेगरी-56) को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद सरकार की याचिका पर डबल बेंच में आज सुनवाई हुई। डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए आदेश दिए कि CET एग्जाम होगा, लेकिन परिणाम जारी करने पर रोक रहेगी। अब हरियाणा के 5 जिलों में ये परीक्षा होनी है। इनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार शामिल हैं। इन 5 जिलों में ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग की योग्यता सूची को रद्द कर सरकार को नई योग्यता सूची के आधार पर CET करने का आदेश दिया। शुक्रवार शाम 5 बजे सरकार ने एकल बेंच के आदेश को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील दायर करने का निर्णय लिया, लेकिन एकल बेंच के आदेश की कॉपी न आने के कारण रात साढ़े 10 बजे तक इंतजार किया। साढ़े 10 बजे एकल बेंच के आदेश की कॉपी आने के बाद सरकार ने डबल बेंच में अपील दायर की, जिस पर शनिवार सुबह सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने CET परीक्षा पर लगी रोक हटा दी।
जिसके बाद सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की ओर से दाखिल की गई अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि आयोग परीक्षा तो जारी रख सकता है, लेकिन इसका परिणाम बिना हाई कोर्ट की अनुमति के जारी नहीं किया जाएगा। करीब डेढ़ घंटे चली बहस के बाद हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार की अपील पर प्रतिवादी पक्ष को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
अपील में आयोग ने दलील दी है कि पिछले 6 महीने से आयोग इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस परीक्षा में 6 हजार 8361 उम्मीदवारों ने 5 जिलों में परीक्षा देनी है। इसलिए एकल बेंच के आदेश पर रोक लगाई जाए। आयोग की तरफ से दलील दी गई अगर एकल बेंच के आदेश लागू होते हैं तो राज्य में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होगी, जिस पर संज्ञान लेते हुए डबल बेंच ने CET परीक्षा को आयोजित कराने के आदेश दिए।