Punjab, किसानों ने मंगलवार को रेल रोको आंदोलन के तहत दोपहर 12 से शाम चार बजे तक रेल ट्रैक पर धरना दिया जिस कारण से ट्रेनों की सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रही. इस दौरान यात्रियों को बहुत परेशानी हुई.
बताया जा रहा है कि आंदोलन के कारण दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों के सात घंटे तक देरी से चली. ट्रेनें रद होने पर यात्रियों को अधिक पैसे खर्च कर के बस या फिर प्राइवेट टैक्सी में सफर करना पड़ा. कई तो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने की जगहा जहां से चले थे वहीं पहुच गए.
जानकारी के अनुसार किसानों के धरने के कारण शान-ए-पंजाब ट्रेन को लुधियाना में और शताब्दी को जालंधर में रोक दिया गया. अमृतसर से कादियां और पठानकोट जाने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इस समय के दौरान चलने वाली करीब चार ट्रेनों को देरी से रवाना करना पड़ा.
सूर्य ग्रहण में अपनी राशि के हिसाब मंत्रों का करें जाप, दूर होगी सारी परेशानी
धरने के कारण अमृतसर से चलने वाली कई ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रहीं. कई ट्रेनों में तो यात्री भी सवार थे और वह किसानों के उठने का इंतजार कर रहे थे.
ट्रेनों की सेवाओं में देरी होने के कारण आम जनता को गर्मी में काफी समस्या का सामना करना पड़ा, अधिक धन खर्च कर यात्री अपने मंजील पर पहुंचे. इस दौरान ओटो, रिक्शा चालक को अच्छी आमदनी हुई.
आपको बता दें कि किसानों ने ये आदोलन अपने मांग को पूरा करने को लेकर किया है, केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की खरीद को लेकर लगाए गए कट के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ संबंधित किसान संगठनों ने मंगलवार को अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू कर दिया. किसानों कि मांग है कि सरकार कट के फैसले को रद्द करे.