Friday, September 20, 2024
Homeपंजाबतेजी से बढ़ने लगा Corona, 24 घंटे में कई मामले आए सामने

तेजी से बढ़ने लगा Corona, 24 घंटे में कई मामले आए सामने

Corona, हरियाणा और पंजाब में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा में 24 घंटों में 835 नए मरीज मिले हैं अब संक्रमण दर 8.37 फीसदी पहुंच गई है.

वहीं पंजाब में 24 घंटे में 236 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को पंजाब में 24 घंटे में कोरोना के 236 नए केस आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या अब बढ़कर 1198 हो गई है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3210 पहुंच गई है. शुक्रवार को गुरुग्राम में 404, अंबाला 30, पंचकूला 73, करनाल 50, फरीदाबाद 113, हिसार 28, यमुनानगर 26, रोहतक 21 झज्जर में 36, नए केस मिले हैं.

WHO ने कहा वैक्सीन में बदलाव करें कंपनियां

अप्रैल माह में ही प्रदेश में संक्रमण दर अचानक से बढ़ी है. पहले तीन हजार तक लोगों के नमूने लिए जा रहे थे लेकिन अब इनकी संख्या 9 हजार से पार पहुंच गई है. अधिक नमूनों के साथ ही नए केसों की संख्या बढ़ रही है.

बात करे पंजाब कि तो राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 19 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि छह मरीज क्रिटिकल केयर लेवल-3 में उपचाराधीन हैं. अगर कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो यह एक बार भी देश के लिए खतरा साबित हो सकता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular