Wednesday, January 15, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak PGIMS में टेली कंसलटेशन सुविधा का हुआ औपचारिक शुभारंभ

Rohtak PGIMS में टेली कंसलटेशन सुविधा का हुआ औपचारिक शुभारंभ

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (Rohtak PGIMS) के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय स्थित टेली कंसलटेशन सुविधा का बुधवार को कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल व निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने औपचारिक रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी जी का प्रयास है कि प्रदेश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को भी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा पाना सभी का हक है।

उन्होंने बताया कि अभी इस टेली कंसलटेशन रूम को ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा था और आज इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया है। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि  आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी से बहुत मरीज प्रतिदिन वहां उपस्थित चिकित्सकों के माध्यम से संस्थान के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेडिसिन, डेंटल, मनोरोग, ऑर्थो, स्त्री रोग, शिशु रोग, ईएनटी और चर्म रोग विभाग के चिकित्सक यहां दिन में ऑनलाइन माध्यम से पूरे प्रदेश से ई-संजीवनी पोर्टल पर मरीजों को इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं।

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने बताया कि एनएचएम हरियाणा द्वारा इसके लिए सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को अब उसके घर के पास ही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिलने लग गई है जिससे प्रदेश के सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

डाॅ. सिंघल ने बताया कि कुलपति डाॅ. अग्रवाल ने चिकित्सकों से ऑनलाइन आ रही कॉल के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस अवसर पर कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुजाता सेठी, डाॅ. सुखदेव चांदला, डाॅ. सुखबीर सिंह, डाॅ. वरूण अरोडा, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. महेश माहला, डाॅ. ममता, डाॅ. गौरव राठी, डाॅ. योगेंद्र मलिक, डाॅ. शुभी, डाॅ. कोमल, डाॅ. ज्योति, डाॅ. सोनम गिल, कार्यकारी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुदेश सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular