Wednesday, January 15, 2025
Homeखेल जगतKho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को...

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को रौंदा, हरियाणा की बेटी ने जीत में निभाई अहम भूमिका

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए, जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं, भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।

हरियाणा की बेटी ने दिखाया दम

वीमेन टीम कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीनू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए।

इस शानदार जीत में हरियाणा की बेटी मीनू धत्तरवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की टीम में मीनू धत्तरवाल हरियाणा से अकेली खिलाड़ी हैं, जिनका मैच में शानदार प्रदर्शन रहा।

हिसार से खिलाड़ी और रोहतक से टीम की कोच

आपको बता दें कि मीनू धत्तरवाल हरियाणा के हिसार जिले के बिठमिड़ा गांव की रहने वाली है। मीनू हिसार जिले की एक मात्र खिलाड़ी है जिसका चयन भारतीय टीम के लिए हुआ था। वहीं, टीम इंडिया की कोच रोहतक की रहने वाली मुन्नी जून हैं जिनकी देखरेख में महिला खिलाड़ी कड़ी महनत कर रही हैं।

पुरुष टीम की भी जीत

वहीं, पुरुष टीम के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्राजील के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 64-34 से जीत दर्ज की। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर अपना दबदबा कायम रखा और ब्राजील को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

दोनों टीमों की इस जीत ने खो-खो विश्व कप 2024 में भारत की मजबूत स्थिति स्थापित कर दी है। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति, गति और कौशल से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए एक शानदार शुरुआत की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular