Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो-खो विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।
भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए, जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। वहीं, भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।
हरियाणा की बेटी ने दिखाया दम
वीमेन टीम कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीनू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए।
इस शानदार जीत में हरियाणा की बेटी मीनू धत्तरवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की टीम में मीनू धत्तरवाल हरियाणा से अकेली खिलाड़ी हैं, जिनका मैच में शानदार प्रदर्शन रहा।
Day 2 ended with loud cheers and action packed moments throughout as every team gave it their all.
Catch all the action live from 13th – 19th January, 2025. Check out everything about the #KhoKhoWorldCup at 🔗https://t.co/fKFdZBbuS0 or download our app 👉… pic.twitter.com/Hy4YyGchN6
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 15, 2025
हिसार से खिलाड़ी और रोहतक से टीम की कोच
आपको बता दें कि मीनू धत्तरवाल हरियाणा के हिसार जिले के बिठमिड़ा गांव की रहने वाली है। मीनू हिसार जिले की एक मात्र खिलाड़ी है जिसका चयन भारतीय टीम के लिए हुआ था। वहीं, टीम इंडिया की कोच रोहतक की रहने वाली मुन्नी जून हैं जिनकी देखरेख में महिला खिलाड़ी कड़ी महनत कर रही हैं।
पुरुष टीम की भी जीत
वहीं, पुरुष टीम के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्राजील के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 64-34 से जीत दर्ज की। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर अपना दबदबा कायम रखा और ब्राजील को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
With 2/2 wins for the men’s team and 1/1 win for the women’s team, #TeamBharat is off to a flying start! 🚀⚡#KhoKhoWorldCup #TheWorldGoesKho #KKWC25 https://t.co/Jd8tQKax1b
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 14, 2025
दोनों टीमों की इस जीत ने खो-खो विश्व कप 2024 में भारत की मजबूत स्थिति स्थापित कर दी है। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपनी रणनीति, गति और कौशल से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए एक शानदार शुरुआत की है।