संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार को पंजाब के मोगा में महापंचायत के दौरान किसान आंदोलन का समर्थन किया। किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां और बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने आज यहां आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से भी मुलाकात की।
एसकेएम आंदोलन चला रहे नेताओं सरवन पंधेर और दल्लेवाल से समर्थन के लिए सहमति मांगेगा। उन्होंने खनौरी मोर्चा के नेताओं को एकता प्रस्ताव सौंपा, जिसे कल मोगा महापंचायत में पारित किया गया था।
केंद्र सरकार ने राज्यों को 1.73 लाख करोड़ रुपये की कर हिस्सेदारी जारी की
इस बीच, बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, ‘‘आज पूरा देश जगजीत सिंह दल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।’’ मोगा में आयोजित महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार हम अपने भाइयों को यह बताने आए हैं कि हम इस आंदोलन को मिलकर लड़ेंगे। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। केंद्र सरकार को किसानों से प्राथमिकता के आधार पर बात करनी चाहिए। ”
इस बैठक के बाद एसकेएम नेता शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं। एसकेएम का यह जत्था शाम 4:30 से 5:00 बजे के बीच शंभू बॉर्डर पर पहुंचेगा।