शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में दो प्रमुख एयरपोर्ट्स के विकास के लिए 452 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में दरभंगा और रक्सौल एयरपोर्ट के विस्तार से संबंधित एजेंडों पर मुहर लगी है।
इन योजनाओं से न केवल राज्य के हवाई यातायात में वृद्धि होगी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है।
दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
इस बारे में जानकारी देते हुए जदयू सांसद संजय झा ने एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “हमें साझा करते हुए खुशी है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 244 करोड़ 60 लाख 79 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में स्थित रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने को भी मंजूरी दे दी गई है। हमें विश्वास है, ये फैसले बिहार के विकास को एक नये दौर में ले जाने में मददगार साबित होंगे।”
रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 207 करोड़ की मंजूरी
वहीं, रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 207.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसमें 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी इस परियोजना को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी और कहा था कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जितनी भी भूमि की जरूरत होगी, राज्य सरकार उसे उपलब्ध कराएगी।
इन योजनाओं के माध्यम से बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और राज्य को आर्थिक दृष्टिकोण से अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार- संजय झा
जदयू सांसद ने लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरू से इच्छा रही है कि दरभंगा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने। यहां से उड़ान सेवा की शुरुआत 08 नवंबर, 2020 को हुई थी। इसके बाद सीएम ने 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विकास और इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (कार्गो सहित) के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर