Tuesday, January 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकमेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रोहतक जिले में अब तक 17849 किसानों ने...

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रोहतक जिले में अब तक 17849 किसानों ने करवाया पंजीकरण 

रोहतक : उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिला के 17849 किसानों ने 113247 एकड़ जमीन का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्योरापोर्टल पर करवा दिया है। अभी तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान आगामी 20 जनवरी 2025 से पूर्व इस पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसान ही मंडी में एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकते है तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता नम्बर व बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। मंडी में अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसान अपनी जमीन पर बोई गयी फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसी कारणवश अपनी जमीन पर फसल की बुआई करने में असमर्थ रहे किसान खाली पड़ी जमीन का पंजीकरण भी अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

किसान मोबाइल ऐप से भी पोर्टल पर अपनी फसल का कर सकते है पंजीकरण

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं अपने मोबाइल से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ऐप के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाईन fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर व नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular