Tuesday, January 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पीजीआई में अब तीन सप्ताह में होगा मेडिकल के बिलों का...

रोहतक पीजीआई में अब तीन सप्ताह में होगा मेडिकल के बिलों का भुगतान

रोहतक : यदि आप पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वर्तमान या भूतपूर्व कर्मचारी हैं तो यह खबर आपको बेहद राहत प्रदान करने वाली हो सकती है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने कर्मचारियों के मेडिकल बिलों के समय पर भुगतान के लिए पहली बार मेडिकल रीइंबर्समेंट सेल की विश्वविद्यालय में स्थापना की है। इससे कर्मचारियों के मेडिकल बिल का महीनों की जगह तीन सप्ताह में भुगतान होगा।

जानकारी देते हुए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में आया कि कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के काफी मेडिकल बिल बहुत  समय से लंबित चले आ रहे थे। ऐसे में निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल और चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल से मीटिंग में फैसला करके कर्मचारियों के हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल रीइंबर्समेंट सेल की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य मेडिकल बिल के भुगतान की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाना है। इस सेल में विश्वविद्यालय का अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया गया है, जिसमें एक डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, एक फार्मासिस्ट व एक क्लर्क नियुक्त किया गया है जो पुराने पड़े मेडिकल क्लेम्स का निपटान दो माह में करेंगे।

इस सेल के गठन के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय के हजारों कर्मचारियों को उनके मेडिकल क्लेम्स का भुगतान समय पर मिल सके। डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि इस सेल का नोडल अधिकारी वित्त नियंत्रक राजेश कुमार मनोचा को बनाया गया है।

ऐसे रहेगी बिलों के भुगतान की प्रक्रिया

डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में कई भूतपूर्व कर्मचारी प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों मे भी रहते हैं। ऐसे में जब भी कोई कर्मचारी अपना मेडिकल बिल इस सेल में जमा करवा कर जाएगा तो उसके बाद आगे की कार्यवाही के बारे में पूरी सूचना ई-मेल उमकपबंसतमपउइनतेमउमदज/नीेतण्ंबण्पद के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इससे पेंशनर्स को बार-बार अपने बिल के लिए विश्वविद्यालय नहीं आना पडेगा। भविष्य में कर्मचारियों के सभी मेडिकल बिल इसी सेल में जमा होंगे।

तीन सप्ताह में पास होंगे मेडिकल बिल

डाॅ.एच. के. अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारी का मेडिकल पर बहुत खर्च हो जाता है ऐसे में उनके सामने कई्र्र बार आर्थिक परेशानी खडी हो जाती थी तो उसी को देखते हुए सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि भविष्य में तीन सप्ताह के अंदर मेडिकल बिल का भुगतान किया जाए। इसके लिए कुलपति और कुलसचिव कार्यालय में हर महीने के पहले सप्ताह में सेल को प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करनी होगी।

महत्वपूर्ण कदम

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल, वित्त नियंत्रक राजेश कुमार मनोचा ने कहा कि कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल द्वारा इस प्रकार विश्वविद्यालय में मेडिकल रीइंबर्समेंट सेल की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मेडिकल के कर्मचारियों को उनके मेडिकल क्लेम का भुगतान समय पर और आसानी से प्रदान करने में मदद करेगी और इससे हजारों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular