Sunday, January 5, 2025
HomeबिहारBPSC Protest: बंद का दिख रहा जोरदार असर, रेलवे स्टेशन पर रोकी...

BPSC Protest: बंद का दिख रहा जोरदार असर, रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनें, लाठीचार्ज के खिलाफ जबरदस्त बवाल

BPSC Protest: बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बिहार में बवाल मचा हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा को अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने रविवार को अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसके विरोध में सोमवार 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। AISA-RYA और युवा राजद की ओर से चक्का जाम किया गया है।

छात्र पुनर्परीक्षा से कम पर बात मानने को तैयार नहीं हैं। बिहार बंद का असर दरभंगा में भी दिखा है। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर ही रोक दिया।

दरभंगा स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरी पर उतर कर जमकर विरोध जताया है। जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के आवागमन पर असर देखने को मिला। कई छात्रों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बेतिया में प्रदर्शन

बेतिया में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बीपीएससी के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि अभ्यर्थियों पर बेरहमी से लाठियां बरसाने वालों पर कार्रवाई करे। साथ ही बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से नया एग्जाम लें।

मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में वामदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका। AIDSO ने स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला था। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गया। प्रदर्शनकारी बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीतीश सरकार 70वीं परीक्षा को रद्द करे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular