Wednesday, February 5, 2025
Homeशिक्षाHBSE Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाओं को नकल रहित बनाने...

HBSE Exam 2025 : हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए शुरू किया अभियान

HBSE Exam 2025 :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 की परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर नकल उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत पहली बार बोर्ड सचिव एचसीएस अधिकारी अजय चोपड़ा ने प्रदेश के 6500 से अधिक स्कूलों में प्राचार्यों, मुख्य अध्यापक, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद गूगल मीट के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज पहले दिन 1950 से अधिक विद्यालय में संवाद स्थापित किया गया। संवाद के दौरान बोर्ड सचिव ने नकल के दुष्प्रभाव से सभी को अवगत करवाया और आहवान किया कि आने वाली परीक्षाएं पूरी तरह नकल रहित हों।

हम इस बुराई को मिटाए

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्तमान समय में सरकार ने पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए कमर कस रखी है। पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई है और केवल वही बच्चें सफलता प्राप्त कर रहे हैं जो अपने स्तर पर मेहनत करते हैं और नकल रहित परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं। हम सभी का पहला उद्देश्य नकल रहित परीक्षा होना चाहिए क्योंकि नकल मानसिक विकास को रोक कर देती हैं और विद्यार्थी आत्मनिर्भर करने की बजाय नकल पर निर्भर हो जाता है, पूरे शिक्षक समाज का यह कर्तव्य बनता है कि हम इस बुराई को मिटाए और छात्रों को नकल के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाएं इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अति आवश्यक है विद्यालय स्तर पर पंचायत, एसएमसी सदस्यों अभिभावकों का पूर्ण सहयोग लेकर उन्हें नकल के प्रभाव से अवगत कराया जाए और परीक्षा के दौरान नकल उन्मूलन में उनकी पूरी सहायता ली जाए।

सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध किया जाए

उन्होंने विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध किया जाए साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह नकल रहित बनाया जाए ताकि आने वाली परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी पहले से ही तैयार हो पाएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने नकल रोकने के लिए पहले से ही कई प्रशासनिक सुधार किए हैं जिसमें हमें सफलता भी प्राप्त हुई है परंतु नकल एक ऐसी बुराई है जिसे विद्यार्थी में नैतिक मूल्यों का विकास कर आसानी से खत्म किया जा सकता है इसके लिए भी अध्यापक अपने स्तर पर प्रयास करें। बोर्ड सचिव ने नकल उन्मूलन के अलावा नशा मुक्त विद्यालय और नशा मुक्ति विद्यार्थी अभियान पर भी जोर दिया उन्होंने अपने संवाद के दौरान अध्यापकों को इस बारे में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है और सामाजिक बुराई के रूप में नशे जैसी बुराई को हम गंभीरता से ले रहे हैं स्कूल मुखिया और अध्यापक इस बात का ध्यान रखें कि आपके आसपास धूम्रपान करने वाला कोई ना हो साथ ही समय-समय पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से भी अवगत करवाते रहे। अभिभावक मीटिंगों के दौरान इस विषय को गंभीरता से लें और अध्यापक अपना अमूल्य योगदान नशे जैसी बुराई को मिटाने में दें।

6500 से अधिक स्कूलों में सीधे संवाद स्थापित किया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव एचसीएस अधिकारी अजय चोपड़ा के नेतृत्व में पहली बार नकल उन्मूलन के लिए प्रदेश के 6500 से अधिक स्कूलों में सीधे संवाद स्थापित किया गया है। पहले चरण में सचिव ने नकल उन्मूलन के लिए स्कूल मुखियाओं, अध्यापकों और बच्चों से सीधा संवाद किया और नकल उन्मूलन के लिए सुझाव भी स्वीकार किए। संवाद कार्यक्रम के तहत खुलकर स्कूल मुखियाओं और छात्र-छात्राओं ने उनके साथ विचार विमर्श किया।
संवाद के दौरान आए सुझावों को सचिव ने सहस्त्र स्वीकार किया और परीक्षाओं में उनसे सुझावों को लागू करने की बात कही। बोर्ड सचिव द्वारा आज किए गए कार्यक्रम की सभी ने खुलकर प्रशंसा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडोली कला के प्राचार्य सनील कुमार ने कहा की पहली बार बोर्ड सचिव द्वारा नकल उन्मूलन के लिए खुलकर विचार विमर्श किया गया है जो बड़ा ही प्रभावकारी रहा इस तरह के विचार विमर्श से निश्चित तौर पर नकल उन्मूलन में सहायता मिलेगी।
राजकीय उच्च विद्यालय खरकड़ी झावरी के प्राचार्य राज सिंह घनघस ने सचिव के प्रयासों की सराहना की और बताया कि नशा उन्मूलन और नकल उन्मूलन के लिए यह अच्छी पहल है। राजकीय उच्च विद्यालय ढाणा छात्र चिंटू ने सचिव ने सीधे संवाद किया और उन्हें नकल रोकने के लिए किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी। इसी प्रकार संवाद के दौरान दर्जनों मुखियाओं और छात्रों ने बोर्ड के कार्यक्रम की सराहना की।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular