Friday, November 22, 2024
Homeदेशतोता और मैना की हुई अनोखी शादी 

तोता और मैना की हुई अनोखी शादी 

Parrot and Maina Wedding: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में तोता और मैना (Parrot and Maina Wedding) की अनोखी शादी हुई। तोता मिंटू बड़ी धूमधाम के साथ मैना रिंकी से शादी करने के लिए बारात लेकर गया। तोता और मैना की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई। इसके साथ ही शादी के वक्त ये तय हुआ कि तोता मिंटू से रिंकी का विवाह हुआ उसके साथी तोता चिंटू को रिकीं की साथी मैना पिंकी के लिए देना होगा।

शादी से पहले कुंडली का मिलान Parrot and Maina Wedding

तोता मिंटू और मैना रिंकी की शादी से पहले दोनों की कुंडली का मिलान किया गया। तोता-मैना की ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि  पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा के घर में मिंटू और चिंटू के नाम के दो तोते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर में रिंकी और पिंकी नाम की दो मैना हैं।

https://twitter.com/Nai_Dunia/status/1623309692180271106?s=20&t=DvqzFk72hXI-8yBXpwOZfQ

मैना के विवाह की इच्छा

रामस्वरूप परिहार की बहुत दिनों से इच्छा थी कि उनकी दोनों मैना रिंकी और पिंकी की शादी हो जाए। बुजुर्ग की इस इच्छा और जिद को पहले तो सभी ने मनोरंजन के तौर पर लिया, लेकिन जब उन्होंने अपनी इच्छा को पूरी कराने का प्रयास शुरू किया तो पड़ोसी गोविंद को मैना देखने घर बुलाया गया और अपनी इच्छा बताई।

शगुन में भेजे  पांच हजार एक रुपये, कपड़े और मिठाई

गोविंद के पुत्र लकी ने जानकारी दी कि तोते मिंटू की लगुन मैना रिंकी के यहां से तीन फरवरी को आई थी। जिसमें पांच हजार एक रूपये के साथ ही माता-पिता को कपड़े, फल, मिठाई आदि सामग्री थी। जैसा कि आमतौर पर लग्न कार्यक्रम में स्वागत-सत्कार होता है तो उसी तरह यह लग्न भी हुई।

धूमधाम के साथ निकली बारात 

पूरी धूमधाम के साथ तोते मिंटू की बारात निकाली गई। मैना वाले परिवार ने बारात का स्वागत कर विवाह की सभी रस्में की। 5 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी अब 9 फरवरी को विदाई होगी।

महाशिवरात्री पर बन रहे हैं पूजा के विशेष मुहूर्त

https://garimatimes.in/special-muhurta-5-remedies-5-mantras-chalisa-and-aarti-for-worship-on-mahashivaratri/

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular