कैथल : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतू नापतोल शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर छह से 10 जनवरी तक विभिन्न खंडों में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा के आदेशानुसार दिव्यांगजनों की सहायतार्थ जिला कैथल में खंड स्तर पर एल्मिको कानपुर की टीम द्वारा तिपहिया साइकिलें, व्हील चेयर, कानों की सुनने वाली मशीनें, बैशाखी, चलने की छड़ें, कमोड के साथ व्हील चेयर, फोल्डिंग वाकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल स्पोर्ट, कुशन, कमोड वाली कुर्सी, अन्य सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग हेतू नापतोल शिविरों का आयोजन होगा।
ये शिविर छह जनवरी को न्यू रेडक्रॉस भवन कैथल में, सात जनवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी चीका में, आठ जनवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय कलायत में, नौ जनवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पूंडरी में, 10 जनवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय राजौंद में आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अपने साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता होने का प्रमाण-पत्र, नियोक्ता / संस्था के प्रमुख / ग्राम प्रधान / तहसीलदार / राज्य के सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी लाभार्थी या अभिभावक के आय प्रमाण-पत्र की प्रति लेकर आएं। इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो दो, पूरा पता और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की प्रति एवं फेमिली आईडी, पासबुक की पहले व अंतिम पेज की फोटो कापी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाना अनिवार्य है। उपकरण नि:शुल्क वितरण के लिए मासिक आय 22500 रुपये से कम या इसके बराबर होनी चाहिए।
इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों हेतू सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपने साथ आधार कार्ड की प्रति, बीपीएल कार्ड/ पेंशन प्रमाण-पत्र / आय प्रमाण-पत्र (15 हजार रुपये मासिक से कम या इसके बराबर), वरिष्ठ नागरिक कार्ड या कोई भी आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।