Wednesday, December 25, 2024
HomeपंजाबPunjab, 35 साल तक हलका शुतराणा के खेतों तक पहुंचेगा नहरी पानी

Punjab, 35 साल तक हलका शुतराणा के खेतों तक पहुंचेगा नहरी पानी

Punjab, हलका शुतराना में काफी समय से नहरी पानी की समस्या बनी हुई है। पिछले 30-35 वर्षों से किसानों को गहरे ट्यूबवेल लगाकर सिंचाई करनी पड़ती थी। जिसके कारण धरती का जल स्तर नीचे चले जाने से लोगों एवं किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

गांव के सरपंच और किसानों ने पंजाब सरकार और शुतराना हलके के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर का धन्यवाद किया। किसानों ने कहा कि बंद पड़ी इस नहर को खुलवाने की ओर आज तक किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से समय-समय पर वादे तो किए गए लेकिन समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया। इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों को नहरी पानी पहुंचाने का काम पूरा किया है।

पंजाब, 86,000 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता साफ, 3.92 लाख रोजगार होंगे पैदा

इंद्रपाल सिंह संधू सहित किसानों ने कहा कि गांव दुताल से गांव हामझेड़ी और सेलवाला तक 3-4 किलोमीटर लंबी करमगढ़ नहर 2 में पिछले तीन दशकों से पानी नहीं मिल रहा है। इस संबंध में नहरी पानी का मामला हलका शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर और नहरी विभाग के अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular