बिहार: पूर्णिया थाना क्षेत्र के डोकवा गांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी युवक ने नशे में धुत होकर कई लोगों को पिकअप वैन से कुचल डाला। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चों की जान इलाज के दौरान चली गई। वहीं 8 लोग घायल हैं। घायलों में से भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है।
गुस्से में आकर 11 लोगों को कुचल दिया
मिली जानकारी के अनुसार डोकवा गांव में अरुण मुनि उर्फ सोनू पंचायत भवन के पास बैठा हुआ था। शराब के नशे में धुत होकर सोनू शोर-शराबा कर रहा था। इससे नाराज गांव के कुछ लोगों ने उसे फटकार लगाई। इसी बात को लेकर विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद वो पंचायत के लिए वार्ड सदस्य के पास भी गया था।
वार्ड सदस्य ने समझा बुझाकर उसे घर वापस भेज दिया था। लेकिन, कुछ देर बाद रात 11 बजे सोनू ने अपना पिकअप वाहन निकाला और रोड पर खड़े 11 लोगों को कुचल दिया। नशे में सोनू ने सड़क किनारे जो भी मिला, उसे रौंदते हुए मौके से भाग निकला।
एक ही गांव के सभी मृतक
इस घटना में जहां दो लोगों ज्योति ठाकुर और संजीता देवी की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे अखिलेश मुनि (13 वर्ष), अमरदीप कुमार (6 वर्ष) और मनीषा कुमारी (13 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में हो गई। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, आरोपी सोनू वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।