Saturday, January 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकनिकाय चुनाव की तैयारियां तेज : रोहतक नगर निगम के लिए वार्ड हुए...

निकाय चुनाव की तैयारियां तेज : रोहतक नगर निगम के लिए वार्ड हुए आरक्षित, देखें- पूरी लिस्ट…

रोहतक : स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में नगर निगम के वार्डों में आरक्षण के लिए ड्रा ऑफ लाट्स निकाले गए तथा नियमानुसार विभिन्न वर्गों के लिए वार्ड आरक्षित किए गए।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरक्षण के ड्रा ऑफ लाट्स निकाले गए। नगर निगम के 22 वार्डों में से 11 वार्ड अनारक्षित है जबकि 11 अन्य वार्डों में से चार वार्ड 2,3,4 व 5 अनुसूचित जाति (3 व 4 वार्ड अनुसूचित जाति महिला) के लिए आरक्षित हुए हैं।

वहीं  बीसी-ए व बी के लिए तीन वार्ड-8,18 व 21 (बीसी-ए के लिए वार्ड नम्बर-21 व बीसी-ए की महिला के लिए वार्ड नम्बर-18 तथा वार्ड नम्बर-8 बीसी बी की महिला) तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या-6, 10, 14 व 22 आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित वार्डों में वार्ड संख्या-1, 7, 9, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 19 व 20 शामिल हैं।
बैठक में सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार व डीएमसी जितेंद्र कुमार सहित पूर्व पार्षद इत्यादि मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular