Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल जगतSports News: T20 में डबल हैट्रिक लेकर 36 साल के गेंदबाज ने...

Sports News: T20 में डबल हैट्रिक लेकर 36 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास, मलिंगा जैसा बनाया रिकॉर्ड

Sports News: T20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन एक गेंदबाज ने इसे गलत साबित करके दिखाया है। हर्नान फेनेल नाम के एक तेज गेंदबाज ने डबल हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

बता दें कि ये खिलाड़ी अर्जेंटीना की क्रिकेट टीम का हिस्सा है और केमन आइसलैंड टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्नान फेनेल ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए।

15 रन देकर 5 विकेट चटकाए

अर्जेंटीना की तरफ से खेलते हुए केमैन आयरलैंड के खिलाफ हर्नान फेनेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भले ही उनकी टीम नहीं जीती हो, लेकिन वो अपने खेल से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। उन्होंने केमैन आयलैंड की टीम के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। अपनी टीम के लिए वो काफी किफायती साबित हुए।

इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

इससे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान, मलिंगा, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और लेसेथो के वसीम याकूबर ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में हर्नान फेनेल का नाम भी शामिल हो गया है।

फेनेल ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर के एक मैच के दौरान केमैन आइलैंड्स के खिलाफ डबल हैट्रिक बनाई। बता दें कि, ये टी20 इंटरनेशनल में फेनेल की दूसरी हैट्रिक है, क्योंकि उन्होंने 2021 में एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ अपनी पिछली हैट्रिक ली थी, जो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका रीजनल क्वालीफायर इवेंट का हिस्सा था। टी20 इंटरनेशनल में अपने नाम कई हैट्रिक दर्ज करने के साथ, फेनेल टी20 इंटरनेशनल में कई हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular