Dacoit movie :अदिवि शेष की नई फिल्म डकैत में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पहले श्रुति हासन के नाम की चर्चा थी, लेकिन अब मृणाल का नाम फाइनल हो गया है।
अदिवि शेष की Dacoit movie की चर्चा जोरों पर
अभिनेता अदिवि शेष की आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म डकैत इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म में उनकी हीरोइन के तौर पर मृणाल ठाकुर को फाइनल कर लिया गया है। जबकि इससे पहले खबरें थीं कि श्रुति हासन इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
सोशल मीडिया पर हुआ Dacoit movie का ऐलान
अदिवि शेष ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस खबर का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया। इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हां प्यार किया मगर धोखा भी दिया, बदला तो लेना ही पड़ेगा।” इस डायलॉग ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मृणाल ठाकुर का फिल्मी सफर
मृणाल ठाकुर इससे पहले सीता रामम, द घोस्ट स्टोरीज और हाय नन्ना जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखा चुकी हैं। अब ‘डकैत’ में उनका किरदार दर्शकों को एक नई कहानी और एक्शन के साथ रोमांचित करेगा।
‘डकैत’ की कहानी क्या है?
फिल्म डकैत की कहानी एक ऐसे अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे बेहद गुस्सा आता है। पूर्व प्रेमिका से धोखा खाने के बाद वह बदला लेने की योजना बनाता है। यह कहानी रोमांस और एक्शन का दमदार मिश्रण पेश करती है।
फिल्म के निर्देशक शेनिल देव हैं, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग ने संभाली है।
फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग एक साथ हिंदी और तेलुगू भाषाओं में की जा रही है। निर्देशक शेनिल देव ने इस फिल्म की कहानी और पटकथा पर अदिवि शेष के साथ मिलकर काम किया है।हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है।इसके बाद महाराष्ट्र में भी कुछ महत्वपूर्ण हिस्से शूट किए जाएंगे।