Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शहर में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पंजीकृत रेहड़ी संचालकों के लिए पहले से निर्धारित स्थानों के अलावा नए वेडिंग जोन चिन्हित करें। ऐसा करने से वे व्यवस्थित ढंग से अपनी रेहड़ी लगा सकें ताकि शहर में जगह-जगह पर भीड़ न हो। इसके साथ ही शहर में नो वेडिंग जोन भी बनाए जाएं ताकि वहां पर कोई किसी प्रकार की रेहड़ी ना लगा सकें।
धीरेंद्र खड़गटा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर निगम के आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शहर में भीड़ प्रबंधन बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वेडिंग जोन में वैकल्पिक बिजली का कनेक्शन और पेयजल की सुविधा हो। इसके साथ ही वैकल्पिक शौचालय की भी सुविधा होनी चाहिए। वेंडिंग जॉन में कूड़ा कचरा डालने के लिए डस्टबिन भी रखे जाएं ताकि वहां पर आने वाले आमजन के अलावा रेहड़ी और ठेला संचालक इधर-उधर कचरा ना फेंक कर डस्टबिन में ही कचरा डाल सकें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की शहर में बड़े वेंडिंग जॉन स्थापित हों, बल्कि पांच या 10 रेहड़ी की क्षमता के वेंडिंग जोन बनाए जा सकते है, जहां पर यह रेहड़ी आसानी से खड़ी हो सकें।
पंजीकृत रेहड़ी या ठेला संचालक को जारी किए जाए पहचान पत्र
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि वेंडिंग जोन में केवल पंजीकृत रेहड़ी संचालकों को ही जगह दी जाए। इसकी साथ ही रेहड़ी संचालकों को पहचान पत्र जारी किए जाएं। रेहड़ी संचालकों को यह निर्देश दिए जाएं कि वे वहां पर किसी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं करेंगे, बल्कि उनको यह जगह केवल अस्थाई तौर पर दी जा रही है। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वेंडिंग जोन के लिए पूरे शहर में सभी वार्डों में सर्वे किया जाए। सामान्य वार्डों के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वार्डों में भी सर्वे किया जाए तथा जरूरत के अनुरूप सक्षम के तहत युवाओं को शामिल करें।
उपयुक्त जगह पर स्थापित किया जाए फूड कोर्ट
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि रेहड़ी संचालकों के लिए जगह तलाशने के साथ-साथ फूड कोर्ट स्थापित करने के लिए भी शहर के बाहरी क्षेत्रों में सही जगह की चिन्हित करें ताकि वहां पर व्यवस्थित तरीके से फूड कोर्ट स्थापित किया जा सके। इससे शहर की शोभा बढ़ेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, एचएसबीसी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप आदि उपस्थित रहे।