राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 9 दिनों में बम की धमकी की ये पांचवी घटना है। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को भी धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डीपीएस आरके पुरम सहित करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। साथ ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल से बम की धमकी के बारे में एक कॉल आई थी।
रूस के आईपी एड्रेस से भेजा गया ई-मेल
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन ईमेल को फर्जी बताया। दिल्ली पुलिस को शुरूआती जांच में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। बताय जा रहा है कि रूस के आईपी एड्रेस से मेल भेजे गए हैं। पुलिस इन सभी ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।