Wednesday, December 18, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली में GRAP-3 लागू, इन कामों पर रहेगी पाबंदी, डीजल वाहनों पर...

दिल्ली में GRAP-3 लागू, इन कामों पर रहेगी पाबंदी, डीजल वाहनों पर बैन

दिल्ली में प्रदूषण से एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं। जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। दरअसल, दिल्ली में हवा की धीमी गति और मौसम की परिस्थितियों की वजह से एक्यूआई (AQI) बेहद खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से ग्रैप-3 लागू करना पड़ रहा है।

इन कामों पर रहेगी पाबंदी

ग्रैप-3 के तहत निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एनसीआर राज्यों से अंतर-राज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाएगा। इस दौरान बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल गाड़ी पर प्रतिबंध रहेगा। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों को राहत दी गई है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में पांचवीं क्लास तक क स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलेंगे।

सोमवार को 350 तक पहुंचा AQI का स्तर

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 351 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में है। कई इलाकों का एक्यूआई 400 के आसपास रहा। आइक्यूएयर ने सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 348 बताया। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में अभी दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रह सकती है।

दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और आयानगर क्षेत्र में 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular