बिहार के शिवहर में एक बाइक सवार को अपनी मोटरसाइकिल पर स्लोगन लिखवाना महंगा पड़ गया। युवक ने बाइक पर ‘सॉरी गर्ल्स माय मॉम इज वेरी डेंजर’ लिखवाया था। इस दौरान शहर में वाहनों की चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसे ट्रैफिक नियमों के बारे में अच्छे से समझा दिया। वहीं मौके पर मौजूद DSP साहब भी ये देखकर हैरान हो गए।
पुलिस ने युवक का 1500 रुपये का चालान काटा। साथ ही उसे ट्रैफिक नियमों से भी अवगत कराया गया। पुलिस ने जब बाइक चालक युवक से इसे लिखने का कारण पूछा तो वो कुछ बता नहीं सका। बाइक पर लिखे इस अजीब स्लोगन को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
ये हैं ट्रैफिक नियम
बता दें कि नियम के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। अगर कोई नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करता है तो पहली बार धारा 177 और 179 के तहत (मोटरयान अधिनियम) 2500 हजार जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी एक सप्ताह के लिए जब्त किया जा सकता है। तीसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खत्म करने का प्रावधान है।
वहीं ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोग अक्सर अपनी गाड़ियों पर अलग-अलग तरह के स्लोगन लिखवाते हैं। स्टीकर भी लगाते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है और इसके लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है।
शिवहर की इस घटना से यह साफ हो गया है कि ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे मामलों में सख्ती बरत रही है। इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और अपनी गाड़ियों पर आपत्तिजनक या भड़काऊ स्लोगन नहीं लिखवाने चाहिए। सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।