Thursday, December 12, 2024
Homeदेशहरियाणा में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का बड़ा कारनामा, छात्राओं की 6...

हरियाणा में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का बड़ा कारनामा, छात्राओं की 6 लाख फीस लेकर हुआ गायब

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ स्थित एक सरकारी स्कूल से गंभीर मामला सामने आया है, जहां स्कूल का प्रिंसिपल 12वीं क्लास की 600 छात्राओं की 6 लाख रुपए से ज्यादा की फीस लेकर फरार हो गया। राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की फीस लेने के बाद उसे जमा नहीं करवाया जिससे करीब 600 छात्राओं की परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है।

सभी छात्राओं ने समय से अपने बोर्ड परीक्षा की फीस भर दी थी, जो कि प्रति छात्रा 1200 रुपए थी। जिसे मिलाकर स्कूल की सभी छात्राओं की कुल फीस लगभग 4 लाख 57 हजार 100 रुपए हुई थी। लेकिन स्कूल की द्वारा समय से फीस न जमा करने पर जुर्माना लगाकर अब ये फीस 6 लाख से ज्यादा हो गई है। ये फीस स्कूल के प्रिंसिपल को हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा कराना था।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्रिंसिपल जानबूझकर गायब हुआ या उसके साथ कोई वारदात हुई है।

वहीं छात्राओं का आरोप है कि उनसे बोर्ड की फीस अध्यापकों ने ले ली है परंतु अभी तक उसे जमा नहीं कराया और स्कूल के प्रिंसिपल उन सभी बच्चों की परीक्षा फीस लेकर फरार हो गए हैं। बोर्ड की परीक्षा की फीस न भरने पर वे परीक्षा में नहीं बैठ सकते जिनसे उनका एक साल खराब हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार फीस जमा होने के बाद 3 दिन से प्रिंसिपल स्कूल नहीं आ रहा। प्रिंसिपल के बारे में स्कूल के बाकी टीचरों, स्टाफ और शिक्षा अधिकारियों के पास भी कोई सूचना नहीं है। जब प्रिंसिपल लगातार स्कूल नहीं आए तो टीचरों ने उनके 2 मोबाइलों पर कॉल की लेकिन वो भी स्विच ऑफ मिले। प्रिंसिपल की इस करतूत के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

उधर, अधिकारियों ने अपने स्तर पर भी प्रिंसिपल के बारे में छानबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद हरियाणा बोर्ड ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे फीस की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular