Accident : यमुनानगर जिले में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है।
गांव सादिकपुर के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से साइकिल सवार गांव कप्तान माजरी निवासी 48 वर्षीय नीरज कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल नीरज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे नितिन ने बताया कि उसके पिता नीरज कुमार गांव हवेली के पास स्थित शैलर में मैकेनिक का काम करते थे। वह सुबह करीब नौ बजे काम निपटाने के बाद साइकिल पर घर लौट रहे थे। जब वह गांव सादिकपुर के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों का सौंप दिया।
सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक ने तोड़ा दम
प्रतापनगर क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी इंतजार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके जीजा दिलशाद गुलाबगढ़ में एक ट्रक पर चालक था। छह दिसंबर को वह डयूटी से लौट रहा था। चुहड़पुर गांव के पास उस्मान नाम के एक व्यक्ति ने दिलशाद की बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर को उपचार के दौरान दिलशाद की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की गई जान
दोसड़का-कालाअम्ब मार्ग पर स्थित गणपति होंडा ऑटोमोबाइल एजेंसी के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर जांच की जा रही है। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक युवक के सिर पर किसी वाहन की टक्कर या फिर वाहन से गिरकर चोट लगने के निशान है। वहीं मृतक की शिनाख्त न होने के कारण शव को मोर्चरी मे रखवा दिया है।
बाइक में मारी टक्कर एक की मौत, दो घायल
बिलासपुर में शादी में जा रहे तीन दोस्तों की बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बिलासपुर के रामदासिया मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय हरप्रीत अपने दोस्त बिलासपुर निखिल व कपूरी निवासी देवेंद्र के साथ किसी शादी समारोह में बाइक पर गया था। वहां से तीनों रात को बाइक पर लौट रहे थे। जब वह गांव धनौरा के पास पहुंचे तभी किसी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। वहां हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया गया।