Thursday, December 12, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच...

दिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News: राजधानी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं। आर.के.पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस आर.के.पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि 40 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

बता दें बम की धमकी के बाद पुलिस की टीमें और दमकल विभाग दोनों ने स्कूलों में पहुंचकर बम की तलाश की। जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध बरामदगी नहीं हुई है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा- दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं देखी, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को दिल्ली वालों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular