Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकपीजीआईएमएस में सुरक्षा गार्ड सीट पर बैठे मिले तो होगी कार्रवाई, निदेशक डाॅ.एस.के....

पीजीआईएमएस में सुरक्षा गार्ड सीट पर बैठे मिले तो होगी कार्रवाई, निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने जारी किए आदेश

रोहतक। पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) के निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने शुक्रवार शाम को अचानक धनवंतरी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और चिकित्सकों को मरीजों का तत्परता से इलाज करने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने अचानक ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि कोई भी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनाती के समय सीट पर नहीं बैठा रहेगा।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सुरक्षा गार्ड सीट पर आराम से बैठे रहते हैं और अस्पताल के अंदर झगडे की स्थिति तक उत्पन्न हो जाती है।

डाॅ. सिंघल ने कहा कि वें कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई भी सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान सीट पर बैठा रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी गार्ड यदि सीट पर बैठा मिला तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि मरीज गंभीर नहीं है तो उसके साथ सिर्फ एक परिजन को ही अंदर भेजा जाए ताकि चिकित्सक के पास भीड़ ना हो और वह आसानी से मरीज की देखभाल कर सकें।

डाॅ. सिंधल ने जूनियर चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक और कर्मचारी यदि बिना एप्रेन के ड्यूटी करता हुए मिला तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के स्ट्रक्चर को हमेशा साफ सुथरा रखा जाए और उन पर खून के निशान को भी साफ रखें।

इस निरीक्षण के दौरान निदेशक ने ट्रॉमा सेंटर की स्वच्छता, मरीजों की देखभाल और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. पंकज छिक्कारा, डाॅ. महेश माहला, संजय कादियान आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular