कुरुक्षेत्र : जिले के मिर्जापुर गांव से बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां नहर किनारे हवन-यज्ञ की सामग्री बहाने आए मां बेटे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गौरव नाम का युवक अपनी माता राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने घर आया हुआ था। उन्होंने घर की शान्ति के लिए हवन कराया था। हवन की राख प्रवाहित करने के लिए मां-बेटा एसवाईएल नहर के पास आए थे।
नहर में राख डालते समय महिला का पांव फिसल गया और वो नहर में गिर गई। शोर मचाने पर अपनी मां को बचाने के लिए गौरव ने भी नहर में छ्लांग लगा दी लेकिन मां-बेटा दोनों ही पानी के तेज बहाव की वजह से बह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद महिला का शव तो बरामद हो गया लेकिन युवक की तलाश अभी भी जारी है। गोताखोरों ने महिला का शव पुलिस को सौंप दिया है। वहीं इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गौरव और उनकी माता राजबाला 15 दिन पहले ही कनाडा से अपने घर कुरुक्षेत्र आए थे। उन्हें कुछ दिन बाद कनाडा वापिस जाना था लेकिन अब दुखद हादसा हो गए।