पंजाब, कुहारा रोड स्थित एक धागा फैक्ट्री के अंदर बने क्वार्टर में मिल कर्मचारी अंकुश वर्मा (20) ने आत्महत्या कर ली जिसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश वर्मा ने करीब 1 साल पहले फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था और मिल के अंदर बने क्वार्टर में अपने साथी नमन कुमार के साथ रह रहा था।
उसका साथी रात की ड्यूटी पर गया हुआ था और जब सुबह वह कमरे में आया तो देखा कि अंकुश वर्मा ने फांसी लगा ली है। नमन कुमार ने तुरंत इस घटना की जानकारी मिल प्रबंधन को दी।
मिल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रमुख पवित्र सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की गहनता से तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जिससे पता चल सके कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. साथी नमन कुमार ने कहा कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष पवित्र सिंह ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के वारिसों को सूचित कर दिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।