Thursday, December 5, 2024
HomeहरियाणारोहतकUHBVN : दिसंबर माह में प्रत्येक बुधवार को सुनीं जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं...

UHBVN : दिसंबर माह में प्रत्येक बुधवार को सुनीं जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें

रोहतक : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के अधीक्षक अभियंता इंजीनियर मनिंदर कादयान के मार्गदर्शन में डिवीजन नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले 98 गांव के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में द्वितीय तल पर खुला दरबार लगाया जाएगा।

अधीक्षक अभियंता कादयान ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस शिविर में उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा।

कार्यकारी अभियंता (चेयरपर्सन) इंजीनियर सीमा नारा उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, डिविजन रोहतक ने बताया की विभाग के कार्यालय में 04 दिसंबर को 11 बजे से 01:30 बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने की 11,18 व 25 दिसंबर को भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सभी बिजली उपभोक्ता जिन का बिल विवाद 50 हजार रूपए तक है या अन्य शिकायत है वह अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर- घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि डिविजन न-1 के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय सब अर्बन डिविजन न-1 के अंतर्गत आने वाले गांव चमारिया, नसीरपुर, सुंदरपुर, सिंहपुरा, पहरावर, कन्हेली, मायना, करौंथा, शिमली, कारोर, भंभेवा, बालंद, गरनावाठी, ककराना, रिटौली, कबुलपुर, बहु अकबरपुर, बहु जमालपुर, गद्दी खेड़ी, कुलताना, लाखनमाजरा, नांदल, चिड़ी, खरैंटी, चांदी, इंदरगढ़, निडाना, सुनारिया, घरौठी, सिसरौली, टिटौली, भगवतीपुर, नयाबांस, महम सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले गांव अजायब, गिरावड, खरखडा, मदीना, बहलबा, भैणी भैरो, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर, सीसर, सैमान, फरमाणा, बेड़वा, भैणी चंद्रपाल, खरक जाटान, गुगाहेड़ी बैंसी, भराण, निंदाना, गंगानगर, तितरी, खेड़ी, उजाला नगर, किशनगढ़, महम, इमलीगढ़, काहनौर सब ऑफिस के अंतर्गत आने वाले गांव सिवाना, पिलाना, चिमनी, काहनौर, ढराना, पटवापुर, गढ़ी, आंवल, बलंब, जैतपुर, सुंडाना, मसूदपुर, खरक सब ऑफिस के अंतर्गत आने वाले गांव खरक कलां, खरक खुर्द, कलिंगा, खेरड़ी, सैम्पल, बसाना, कलानौर सब डिविजन के अंतर्गत गांव डोभ, बनियानी, भाली, माड़ोधी, मोखरा, लाहली, गढ़ी, टेकना, कलानौर, निगाना, जिंदरान, सांगाहेड़ा, कटेसरा, गुढ़ाण के उपभोक्ताओं की शिकायत शिविर में सुनी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular