Thursday, January 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 14 करोड की लागत से बना डिस्पोजल लोगों के लिए...

रोहतक में 14 करोड की लागत से बना डिस्पोजल लोगों के लिए बना आफत

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : कन्हैली रोड पर 14 करोड रुपये की लागत से बना डिस्पोजल अब लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इसी डिस्पोजल के लिए कन्हैली से पहरावर तक ड्रेनेज सिस्टम के लिए पाइप दबाने के लिए ठेकेदार ने सड़क को तोड़ने के लिए परमिशन तक नहीं ली।

ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग सड़क को नहीं बना रहा है। पूर्व में मंत्री रहे बनवारी लाल ने भी मंत्री रहते इस सड़क को बनाने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई थी। लेकिन इसका आज तक भी काम शुरू नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें- अब रोहतक पीजीआई में मरीजों को दूसरे विभाग के चिकित्सक से सेकेंड में मिलेगी सलाह

कॉलोनी निवासी जयपाल, जगबीर, रमेश, अजय, नसीब, शीला, मनीषा, उर्मिला समेत अन्य लोगों ने कहा कि जब से यह डिस्पोजल के लिए पाइपलाइन दबाई है, तभी से यहां समस्या बनी हुई है। इसी सड़क पर एक साथ तीन निजी स्कूल बने हुए है। वहां से रोजाना बसों का आवागमन होता है। ऐसे में यह सड़क और ज्यादा टूटती जा रही है। पूर्व मंत्री को शिकायत तक कर चुके लेकिन उसके बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। घरों के बारह रोजाना टूटी हुई सड़क से धूल के गुब्बारे उड़ते है। जो कि आमजन के लिए बीमारी का सबब भी बना हुआ है। ऐसे में समस्या और ज्यादा बढ़ती जा रही है।

पब्लिक हेल्थ नहीं जमा करवा पा रहा टूटी सड़क के रुपए

लोक निर्माण विभाग द्वारा टूटी सड़क का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा हुआ है। लेकिन विभाग की तरफ से यह अमाउंट जमा नहीं करवाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के लिए यह परेशानी बनी हुई है। बारिश के मौसम में यहां पानी भरने से और ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहा समस्या का ही समाधान नहीं करवाया जा रहा है।

इन कॉलोनियों के लोगों को हो रही समस्या

इसके चलते पुराना हाउसिंग बोर्ड, प्रीत विहार, आजाद नगर, अंबेडकर कॉलोनी, एकता कॉलोनी, कन्हैली गांव, राजीव नगर, चावला व गीता कॉलोनी के लोगों के लिए समस्या ज्यादा बनी हुई है। क्योंकि शहर से बाहर निकलने व आने के लिए यह मुख्य रास्ता है। लेकिन इसका समाधान ही नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  Self-employment : अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है ऋण

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular