Friday, December 27, 2024
Homeदिल्लीकुख्यात इनामी गैंगस्टर गुरुग्राम में ढेर : हरियाणा और बिहार पुलिस ने...

कुख्यात इनामी गैंगस्टर गुरुग्राम में ढेर : हरियाणा और बिहार पुलिस ने किया एनकाउंटर, 2 लाख था इनाम

Encounter In Gurugram : 2 लाख रुपये के इनामी कुख्यात गैंगस्टर को गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हरियाणा और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया है। मृतक की पहचान गैंगस्टर सरोज राय के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, सरोज राय बिहार के सीतामढ़ी जिले के बतरौली गांव का रहने वाला था। सरोज पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। आरोप है कि उसने रुन्नीसैदपुर से जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी थी। बिहार पुलिस ने इस पर दो लाख का इनाम रखा हुआ था।

वहीं एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने इस मामले में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सरोज राय मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा। इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर दी। गुर्जर चौकी के पास आरोपी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने क्रास फायरिंग की, जिसमें बदमाश सरोज राय की मौत हो गई।  इस घटना में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। वहीं  गैंगस्टर सरोज राय का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular