Thursday, November 28, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवViral Police Misconduct :पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर फिदा हुआ...

Viral Police Misconduct :पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर फिदा हुआ पुलिस अधिकारी, करने लगा अजीब डिमांड

Viral Police Misconduct : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हरसूद थाना प्रभारी (टीआई) पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। यह महिला अपने पति के साथ विवाद को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी,

लेकिन शिकायत का हल निकालने की बजाय टीआई महिला पर ही डोरे डालने लगा। महिला की शिकायत पर अब आरोपी अधिकारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला 5-6 महीने पुराना बताया जा रहा है। शादी के बाद पति से अनबन के चलते महिला शिकायत करने थाने गई थी। टीआई अमित कोरी ने महिला की शिकायत सुनने की बजाय उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उस पर मैसेज भेजने व कॉल करने लगा।

कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई और वे साथ रहने लगे। लेकिन टीआई ने महिला को लगातार परेशान करना जारी रखा। जब महिला ने इस हरकत का विरोध किया, तो टीआई ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया।

महिला को धमकाने का आरोप Viral Police Misconduct

महिला का आरोप है कि टीआई ने उसे फोन पर कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहने आए। जब महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया, तो वह घर तक पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा।

एसपी से की शिकायत, चैट और रिकॉर्डिंग पेश की Viral Police Misconduct

परेशान होकर महिला ने मंगलवार को खंडवा एसपी कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई। उसने टीआई के खिलाफ चैट और वॉयस रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई अमित कोरी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

मामले की जांच जारी

इस गंभीर मामले की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है। महिला को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर टीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिन पुलिसकर्मियों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे खुद ऐसे आरोपों में लिप्त पाए जा रहे हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular