Dharmendra Hema Malini Movies: 1973 में रिलीज हुई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म ‘जुगनू’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म ने उस दौर में धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी को लोगों का चहेता बना दिया। लेकिन इस सुपरहिट फिल्म के पीछे एक ऐसा किस्सा छुपा है, जिसने दो गहरे दोस्तों की दोस्ती को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी का जादू Dharmendra Hema Malini Movies
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को 70 और 80 के दशक में ‘हिट मशीन’ कहा जाता था। दोनों ने साथ में ‘शोले’, ‘राजा जानी’, ‘चरस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सीता और गीता’, जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र और हेमा ने करीब 35 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 20 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।
फिल्म ‘जुगनू’ ने रचा इतिहास
‘जुगनू’, जिसे प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था, उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा महमूद, प्राण, प्रेम चोपड़ा और ललिता पवार जैसे मंझे हुए कलाकार थे। दर्शकों ने इस फिल्म को दिल खोलकर सराहा, और यह फिल्म धर्मेंद्र के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
दोस्तों की दोस्ती में दरार क्यों आई?
फिल्म की सफलता के बाद महमूद ने प्रमोद चक्रवर्ती से मजाक में कहा, “आपकी सभी फिल्में हिट होती हैं, लेकिन ‘जुगनू’ सुपरहिट है क्योंकि इसमें घोड़ा ट्रेन से भी तेज दौड़ता है!” महमूद का ये कहना था कि दर्शकों को वह दिखाना चाहिए, जो हकीकत से परे हो। लेकिन डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती ने इसे तंज समझ लिया और इसे व्यक्तिगत रूप से ले लिया। इसके बाद इन दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।
फिल्म की कामयाबी और विवाद
फिल्म ‘जुगनू’ ने 70 के दशक में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी को और भी मजबूत बनाया। हालांकि, महमूद और प्रमोद चक्रवर्ती की दोस्ती इस फिल्म की वजह से खत्म हो गई। इस किस्से ने उस दौर के बॉलीवुड में काफी हलचल मचाई थी।
धर्मेंद्र के करियर को मिली नई दिशा
इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि धर्मेंद्र को भी इंडस्ट्री में नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। ‘जुगनू’ उनकी करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है।