हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब पाने का शानदार मौका है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में 26 नवंबर को अपरेंटिस और प्लेसमेंट के लिए आईटीआई रोजगार मेला आयोजित होने वाला है। जिसमें आईटीआई पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस मेले में 6 कंपनियां उम्मीदवारों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरी देंगी। ऐसे में जो युवा आईटीआई पास हैं, उनके लिए यह जॉब लेने का बढिया मौका है।
कहां लगेगा मेला ?
बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) द्वारा 26 नवंबर को गुरुग्राम में अपरेंटिस व प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी। रोजगार मेले में 6 कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देंगी। ये कंपनियां नियमों के अनुसार 300 स्टूडेंट्स का चयन करेंगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनियां अपने मुताबिक और चयनित पद के अनुरूप वेतन देंगी।
वहीं प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा का कोई भी आईटीआई पास स्टूडेंट भाग ले सकता है। साथ ही आईटीआई पास अभ्यर्थी जो इस मेले में शामिल होने की सोच रहे हैं, वो ध्यान रखें कि जॉब फेयर में जाते समय अपनी शैक्षिक योग्यता संबंधित सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं। इंटरव्यू प्रोसेस में आपको इसकी आवश्यक्ता पड़ सकती है। इस जॉब फेयर से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीआई गुड़गांव से संपर्क कर सकते हैं।