Air pollution : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार से GRAP-4 लागू किए जाने का आदेश दिया है।
वहीं अत्याधिक प्रदूषण व धुंध के चलते रोहतक के जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जिला के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि एनसीआर के अंतर्गत जिला में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा है। जिला के लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण भागों तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में ग्रेड चार लागू किया गया है।
इसी के चलते जिलाधीश खड़गटा ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद जिला के सभी स्कूलों में 5 वीं कक्षा तक की कक्षाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। कक्षाओं के लिए जिला रोहतक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिलाधीश ने आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।