Tuesday, December 10, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा सत्र : मुख्यमंत्री की नागरिकों से अपील ,बोले - घरों...

हरियाणा विधानसभा सत्र : मुख्यमंत्री की नागरिकों से अपील ,बोले – घरों में पानी एकत्र न होने दें

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में डेंगू की रोकथाम और इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी है और लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है। मौसम में बदलाव को देखते हुए फॉगिंग को और तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा में डेंगू के नियंत्रण के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोल रहे थे।

 

नायब सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे। डेंगू के नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था पूरी है। हर सप्ताह लगातार फॉगिंग की जा रही है। इसके अलावा, घरों में जाकर भी चैक किया जा रहा है कि गमलों, कूलरों इत्यादि में पानी इकठ्ठा न हो और मच्छर न पनपे।

 

उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव को देखते हुए भी अब फॉगिंग में और तेजी लाई जाएगी, इसके लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा, हर शहर, हर गली मोहल्ले में और पंचायतों को भी गांवों में फॉगिंग तेज करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि डेंगू के मच्छरों से निजात मिले।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे घरों में ध्यान रखें और पानी एकत्र न होने दें। यदि कहीं पानी खड़ा हुआ दिखाई दे तो तुरंत सफाई करें, ताकि मच्छर पैदा न हो सकें।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular