Saturday, November 16, 2024
Homeहरियाणारोहतकअधिकारियों को निर्देश : रोहतक-गोहाना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर प्रस्तावित...

अधिकारियों को निर्देश : रोहतक-गोहाना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर प्रस्तावित सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू कराएं

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय रोहतक-गोहाना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर प्रस्तावित सड़क के कार्य को शीघ्र शुरू करवाएं। अधिकारी आपसी तालमेल को बढ़ाए तथा प्रस्तावित सड़क का मौका निरीक्षण कर नवीनतम स्थिति बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस सड़क के निर्माण से नागरिकों को आवागमन की और बेहतर सुविधा मिलेगी।

धीरेंद्र खड़गटा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में रोहतक-गोहाना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के दोनों ओर प्रस्तावित सडक़ के निर्माण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर सडक़ निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओं का निर्देशानुसार निवारण करें। रिहायशी मकानों के मालिकों को मुआवजा वितरण अथवा रिहायशी प्लॉट या पॉवर हाऊस पर निर्मित दुकान आवंटन के बारे में सरकार की हिदायतों अनुसार सर्वेक्षण कमेटी से संपर्क स्थापित कर यथाशीघ्र मुख्यालय भिजवाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच के साथ प्रस्तावित सड़क का मौके पर निरीक्षण करें।

बैठक में सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जिला वन अधिकारी सुंदर लाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, सहायक नगर योजनाकार तिलक राज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मुकेश, नगर निगम के नगर अभियंता सत्यव्रत व सुनील चुघ, भू-अधिकारी संदीप बत्तरा, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता आदित्य हुड्डा व नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता संदीप मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular